आबकारी विभाग ने की 1200 लीटर महुआ लाहन जप्त

in #avkari2 years ago

IMG-20220709-WA0009.jpg
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिलें में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही जारी हैं। इसी कड़ी मे जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत उत्तर के अन्तर्गत बरघाट क्षेत्र के मंडी, कांचना और सालई हिर्री में दबिश कार्य कर 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे कुल 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1200 लीटर महुआ लाहन बरामद किया गया। महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत उत्तर श्री प्रमोद धुर्वे, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, उपनिरीक्षक श्री रविन्द्र लिल्हारे तथा आबकारी आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, सेवकराम भलावी, संतराम मरावी, के•के• गुप्ता, आनन्द मरावी, सुरेन्द्र तिवारी, विशालराव चौबितकर एवं मुकेश अहिरवार उपस्थित रहे।