नवीन प्रशासनिक भवन 'सम्राट विक्रमादित्य संकुल' के नाम से जाना जाएगा

in #ujjain2 years ago

लोकेशन-उज्जैन
IMG-20220530-WA0146.jpg
एंकर...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर कोठी भवन के समीप नवीन प्रशासनिक संकुल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण पश्चात उन्होंने भवन के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन अच्छा बनाया गया है।

वीओ...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भक्ति, ज्ञान, शिक्षा, न्याय, संस्कार, वैराग्य आदि की भूमि उज्जयिनी रही है। उन्होंने उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर नवीन प्रशासनिक संकुल भवन का नाम 'सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल' भवन के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। नए प्रशासनिक भवन में निरीक्षण के दौरान नए फर्नीचर की कमी होने पर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी इस्टीमेट बनाकर भेजें, ताकि नये फर्नीचर की स्वीकृति प्रदान की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में नित-नये विकास के कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि नये भवन में जनता के काम बेहतर ढंग से किये जायें। शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर किया जाये। जनता के काम समय पर किए जाए। संकुल भवन से जनता निराश होकर नहीं जाना चाहिए। जनता के हित में काम करें तो वह दिल से दुआएं देंगे। शासन की जितनी भी सेवाएं हैं, उनका बेहतर क्रियान्वयन कर जनता को लाभ पहुंचायें।

उज्जैन से मोरेश्वर राव की रिपोर्ट