Asia Cup 2022 : आज के मैच पर सबकी नजर, दुबई स्टेडियम में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

in #madhyapradesh2 years ago

Asia-Cup-2022-1.jpg

Sports news :
Asia Cup 2022 में सबकी निगाहें आज के मुकाबले पर टिकी हैं. 27 अगस्त से Asia Cup 2022 का आगाज हो चुका है. अब सबकी नजर आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर है. ये मैच दुबई स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.

दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, भारत के जसप्रीत बुमराह और पाक के शाहीन शाह अफरीदी मैच में भाग नहीं लेंगे. इसका कारण बुमराह के पीठ की चोट है. वहीं शाहीन शाह दाहिने घुटने की चोट के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शाहीन की गैर मौजूदगी पाकिस्तान के लिए एक बड़ी कमी होगी क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 3-31 का स्कोर दर्ज किया. वहीं 2021 में हुए टी20 विश्व कप में 10 विकेट की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे...

     एशिया कप के लिए टीमें –

भारत की ओर से- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान. स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर मैदान में होंगे.

पाकिस्तान की ओर से- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर खलेंगे...

 10 महीने बाद फिर टकराएंगी टीम

एशियाई कप में यदि हम भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन 14 मुकाबलों में भारत ने 8 बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. जबकि 5 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. करीब 10 महीने बाद दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इससे पहले 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें आपस में टकराई थीं. जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

 रोहित पर जिम्मेदारी

पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब विराट कोहली टीम इंडिया को लीड कर रहे थे. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उनके लिए बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भूलने वाला रहा. भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था. इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने. यानी कि इस मैच में रोहित पर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है और ये अच्छा मौका है...।।

Asia-Cup-2022-1.jpg