JAC Board : 6 साल से छात्रों से वसूला जा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म शुल्क

in #education2 years ago

education.JPG

झारखंड में पिछले छह साल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के लिए शुल्क लिये जा रहे हैं। 2017 से पहले ये प्रक्रियाएं ऑफलाइन होती थी तो पंजीयन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के शुल्क निर्धारित थे। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी इसके शुल्क की वसूली छात्र-छात्राओं से जारी रही। 2017 से 2022 तक के आंकड़ों को देखें तो अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के नाम पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ले चुका है। हर साल जहां नौवीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होता है, वहीं 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं।