दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 72 रोगियों का परीक्षण किया गया

in #hardoi8 months ago

f26b5b85-b238-48f3-9285-d1d3a98b2b0f.jpg
हरदोई :-वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित निरूशुल्क हृदय रोग एवं सांस रोग परीक्षण शिविर में पहले दिन गांधी भवन में रोगियों का मेला सा दिखाई दिया। दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 72 रोगियों का परीक्षण कर डॉ शांतनु सिंघल तथा डॉ ईशान वंदन ने उपचार की सलाह दी।
इस अवसर पर निःशुल्क हृदय एवं सांस रोग परीक्षण शिविर का शुभारंभ वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई तथा मैत्री ट्रस्ट के सचिव आर आर दोहरे ने संयुक्त रूप से किया। मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम टीम का स्वागत करते हुए ट्रस्टी अरुणेश वाजपेई ने बताया कि इस वर्ष शिविर में सामान्य परीक्षणों व परामर्श के साथ ही कुछ विशिष्ट टेस्ट भी हरदोई में पहली बार किए जाएंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी तथा ट्रस्टी करुणा शंकर द्विवेदी ने मेदांता टीम के डॉ शांतनु सिंगल, डॉ ईशान वंदन, सभी टेक्निशियन्स एवं एस एस नर्सिंग स्कूल के टेक्निशियन्स का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के मैनेजर पुनीत श्रीवास्तव व राज ने सभी परीक्षण काउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई में पहली बार बीएमडी (बोन मिनरल टेस्ट) जिसके अंतर्गत हड्डियों की मजबूती का परीक्षण तथा पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) जिसमें फेफड़ों की सुद्रृढ़ता की जांच की जाती है, के टेस्ट भी किए जाएंगे इसके अतिरिक्त बीपी तथा रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट भी किए जाएंगे।
शुभारंभ अवसर पर वरदान ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी तथा मैत्री ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी जस्टिस खेमकरन जी वर्चुअल रूप से सम्मिलित रहे वहीं वरदान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी अविनाश चंद्र गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव आलोकिता श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, कर्ण सिंह ज्वाय सिंह, राकेश बाबू, प्रियांशु तथा मैत्री ट्रस्ट की ओर से छेदा लाल तथा शैलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।परीक्षण कल भी 10रू00 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में परीक्षण करने वाले रोगियों को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा वहां भर्ती होने वाले तथा परीक्षण करने में 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत की छूट की व्यवस्था की गई है। जिसके कूपन भी आवश्यकतानुसार तुरंत जारी किए जा रहे हैं।

Sort:  

नेक कार्य