रेडियो ग्रामीण एवं दुरस्थ समुदायों के सशक्तीकरण का एक महत्व पूर्ण भूमिका

in #wortheum2 years ago

IMG-20220528-WA0004.jpgरेडियो ग्रामीण एवं दुरस्थ समुदायों के सशक्तीकरण का एक महत्व पूर्ण साधन:- अविनाश कुमार
हरदोई. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि सामुदायिक रेडियो विभिन्न समदायों विशेष कर ग्रामीण एवं दुरस्थ समुदायों के सशक्तीकरण का एक महत्व पूर्ण साधन है और सामुदायिक रेडियो कम शक्ति के एफ0एम0 रेडियो स्टेशन होते है, जिनका कवरेज क्षेत्र 10 से 15 कि0मी0 होता है तथा रेडियो कृषि संबंधी सूचनाओं, कृषक कल्याण से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं एवं मौसम पूर्वानुमान के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है।