मेवात में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने फूंका पुतला

in #hardoilast year

IMG-20230802-WA0007.jpg
हरदोई:-हरियाणा के मेवात में सोमवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में आज हरदोई में बजरंग दल ने जिला संयोजक ऋषभ अग्निहोत्री के नेतृत्व में शहर के सिनेमा चौराहे पर आक्रोश जताते हुए पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
बजरंग दल के संयोजक अभिषेक द्विवेदी ने कहाकि इस घटना से हिन्दू समाज बहुत अक्रोशित है।बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा निकालता है जिस पर आराजाकतत्वों द्वारा तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव हिंसा आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं जिसमें सेंकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढ़ गई दो पुलिस के होमगार्ड एवं दो बजरंग दल कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है एवं तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं।कहाकि इसके विरोध में आज 2 अगस्त 2023 को सम्पूर्ण भारत में बजरंग दल जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन कर रहा है।प्रान्त सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रवीण ने कहा यह गंभीर आत्म विश्लेषण का अवसर है कि नूंह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था।मैं उन मौलवियों से भी कहना चाहूंगा जो किसी भी बहाने से भड़काने की कोशिश करते हैं, उसका ही यह दुष्परिणाम दिखाई दिया है यह उचित नहीं है यह आत्मघाती प्रवृत्ति है। उन्होंने पूछा कि छोटे छोटे बच्चों को आगे लाकर तुम आगजनी करवा कर, उनका कैसा भविष्य निर्माण कर रहे हो यह दुष्कृत्य किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसी के साथ बजरंग दल यह मांग करता है कि पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक एक दंगाइयों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए , उसके पश्चात ही मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है।