शराब में मिलावटखोरी करने वालो पर आई शामत, शराब विक्रेताओं में मची खलबली

in #hardoilast year

IMG-20230602-WA0008.jpg
हरदोई:-शाहाबाद तहसील में मिल रही शराब में मिलावटखोरी की शिकायतों पर सख्त हुईं आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्सना शर्मा लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं । जिससे शराब विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्सना शर्मा लगातार मेहनत करते नजर आ रही हैं।
शराब में मिलावटखोरी की शिकायतों के आने से आबकारी इंस्पेक्टर ने तय कर लिया कि अब अगर कहीं से इस तरह की शिकायत आती है,तो मिलावट करने वाले को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। इसी लिए उन्होंने औचक निरीक्षण करने का फैसला लिया और लगातार औचक निरीक्षण कर रहीं हैं। आबकारी इंस्पेक्टर के इन तेवरों से शराब विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। सीओ शहाबाद हेमंत उपाध्याय,आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्सना शर्मा के नेतृत्व में शाहाबाद के महुआ टोला चुंगी,मौलागंज, अल्हापुर तिराहा,ककरघाटा समेत कई दुकानों पर अचौक निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान कोई भी खामी नहीं मिली।जहां आए दिन मिलावटी शराब की शिकायतें मिलने पर आबकारी इंस्पेक्टर ज्योत्सना शर्मा कड़ी मेहनत करती नज़र आ रही हैं। आबकारी इन्स्पेक्टर ने जांच कर शराब विक्रेताओं को सभी नियमों को कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए वहीं सीओ शहाबाद हेमंत उपाध्याय ने नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है