घर में हुई थी चोरी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

in #crimelast year

IMG-20230324-WA0001.jpg
हरदोई :-एक पीड़िता के द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक्शन में दिखी कासिमपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा करने में बडी कामयाबी हासिल की है। और गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाछु पुरवा गांव की निवासी राजेश्वरी पत्नी राम प्रसाद ने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट बीते सोमवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़िता ने बताया था कि वो अपने परिवार के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी का कार्य करते है बीते सोमवार को जब लुधियाना से घर वापस आए तो देखा की घर में चोरी हुई है। पीड़िता को ग्रामीण से जानकारी मिली कि आपके घर में उदन पुत्र कंण्टू निवासी अज्ञात ने चोरी की है। ग्रामीण से चोरी की सूचना से आहत हुई पीड़िता ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके घर में में रखे गेहूं, धान, सिलेंडर, पंखा, और कुछ बर्तन चोरी करने के साथ ही चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, लाट व चिमटा, सोने की बेहसर, व दो सोने की अंगूठी पर भी उसने हाथ साफ कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसके बाद मामले की गहनता से जांच की जा रही थी। उपनिरीक्षक सोमपाल गांगवार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अभियुक्त को पुराने वन विभाग के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है तथा अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।