हरदोई में दलित बिरादरी के सेवानिवृत्त होमगार्ड और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

in #wortheum2 years ago (edited)

IMG-20220928-WA0002.jpgIMG-20220928-WA0001.jpgहरदोई 28 सितम्बर --उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक सेवानिवृत्त होमगार्ड और उनकी पत्नी की घर के अंदर ही गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है लेकिन बहुत बेरहमी से अंजाम दिए गए दोहरे हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट वारदात के बाद घटनास्थल पर हत्यारों तक पहुंचने के लिए सबूत जुटाने की कोशिश में लगे हैं। फिलहाल पुलिस को अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया बघौली थाना इलाके के काईमऊ गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त होमगार्ड संतराम (65 )और उनकी पत्नी कैलाशा (55) का शव उनके घर के अंदर पाया गया। दोनों की घर के अंदर बहुत ही निर्ममता से गला काट कर हत्या की गई थी। मृतक वर्ष दम्पति गांव के किनारे बने हुए घर में अकेले ही रहते थे जबकि उनके बेटे और बहू दिल्ली में काम करते हैं। घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब मृतक संतराम के घर पर पड़ोसियों को कोई हलचल नहीं दिखी। जिसके बाद उनके परिवार के लोगो ने और पड़ोसियों ने उनके घर में झांक कर देखा तो घर के अंदर महिला का शव और पड़ा खून देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने जब उनके घर के अंदर पहुंची तो घर के अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे दोनों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक देर रात हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है दोहरे हत्याकांड की खबर पाकर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची और परिवार में बेटे और बहु को सूचना दी गई। परिवार के लोगों ने फिलहाल किसी भी तरह की दुश्मनी से इनकार किया है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट में घटनास्थल से हत्यारों के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। इलाके में दोहरे ब्लाइंड मर्डर की इस वारदात के बाद से सनसनी फैली हुई है पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि कॉल डिटेल और मोबाइल सर्विलांस के जरिए जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।