श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के 43वें हनुमान चालीसा पाठ पर आयोजित हुआ मंगल पाठ

in #hardoi6 months ago

IMG-20240318-WA0014.jpg
हरदोई :-तैंतालीसवे मंगलपाठ में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई अन्य मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को हनुमान मय बना दिया। श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री गणेश साईं मंदिर विभूति नगर, श्री शिव मंदिर कांशीराम कालोनी, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को भक्ति पूर्ण बना दिया।

महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में विभूति नगर हरदोई के श्री गणेश साई मंदिर पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति, बजरंग बाण व् आरती के साथ बजरंगबली जी का पूजन किया। महिला जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने योग के माध्यम से लोगो को व्याधियों से दूर रहकर सशक्त उन्नत विकसित राष्ट्र के निर्माण का आह्ववान किया। उन्होंने कहा कि सनातन राष्ट्र तभी संभव है जब हर घर में हनुमान चालीसा पाठ के स्वर गूंजें। इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्म दल महिला प्रकोष्ठ ने औषधि युक्त पौधे भी रोपित किये।

इस मौके पर महिला संगठन की संयोजक सुधा गुप्ता, संगठन मंत्री अनीता मिश्रा, सह संयोजक कंचन गुप्ता, नगर संयोजक रानी शुक्ला, प्रभारी अनीता गुप्ता, महामंत्री लक्ष्मी मिश्रा, नगर संयोजक आरती गुप्ता, सह संयोजक बीना त्रिपाठी, मंजू गुप्ता, मीनू सैनी, शशि गुप्ता, अनुपमा सिंह आदि ने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांय 6 बजे कांशीराम कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर पर लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा राम स्तुति, बजरंग बाण आरती के साथ सुंदर कांड का पाठ किया। इस मौके पर महिला युवा संगठन की पुष्पा श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, पूनम दीक्षित, मनीषा शर्मा, पिंटू कश्यप, उमाकांति त्रिवेदी, गीता शर्मा, मधु गुप्ता, अनीता कटियार, रिंकी सिंह, मोहिनी दीक्षित, सरला गुप्ता, अजय, दीपक, शिवम्, नितिन, उत्कर्ष व् सचिन आदि शामिल रहे। महिला प्रभारी मंजू गुप्ता के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज में भजन गायक वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने सभी को हनुमान चालीसा व् हनुमान अष्टक का पाठ करवाया। पुजारी विश्वास पाठक व् पंडित रवि शंकर मिश्रा ने आरती व् पूजन अर्चन संपन्न कराया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर विजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष रेशमा गुप्ता, नीलम जिंदल, अंशिका अग्रवाल, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।