13135 स्थानो पर योग आयोजित किया गया जिसमें 245314 लोगो ने योग किया

in #wortheum2 years ago

Press note no. 07 (3).jpgहरदोई. मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि अमृत योग सप्ताह के चौथे दिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 19 ब्लाकों के 2806 शिक्षण संस्थानों में 91740 लोगो को योग कराया गया, तथा 88480 लोगो की सूचना आयुष कवच एप में अपलोड की गयी। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 198 सत्र आयोजित किये गये जिसमें 10798 लोगो को योग कराया गया जिसमें 10798 लोगो की सूचना आयुष कवच एप पर अपलोड की गयी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 30 शिक्षण संस्थानों में 25000 लोगो को योग कराया गया जिसमें 25000 लोगो की सूचना आयुष कवच एप पर अपलोड की गयी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 16 स्थानों पर 20 योग सत्र आयोजित किये गये जिसमें कुल 1230 लोगो को योग कराया गया तथा 1230 लोगो की सूचना अपलोड की गयी। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 19 ब्लाकों में 6500 योग सत्र आयोजित किये गये जिसमें 63982 लोगो को योग कराते हुए 45957 लोगो की सूचना आयुष कवच एप पर अपलोड की गयी। नगर विकास विभाग द्वारा 13 नगर निकायों में 22 योग सत्र आयोजित किये गये जिसमें 2197 लोगो को योग कराया गया तथा 2037 लोगो की सूचना एप पर अपलोड की गयी। आयुष विभाग द्वारा 22 योग सत्र आयोजित किये गये जिसमें 7542 लोगो को योग कराया गया तथा 7542 लोगो की फीडिंग की गयी। चिकित्सा विभाग द्वारा 20 ब्लाक/नगर निकायों में 184 स्थानो पर सत्र आयोजित किये गये जिसमें 3513 लोगो ने योग किया तथा 3513 लोगो की आयुष कवच एप पर सूचना अपलोड की गयी। एनआरएलएम द्वारा 16 ब्लाकों में 53 योग सत्र आयोजित किये गये जिसमे 1275 लोगो को योग कराया गया तथा 778 लोगो की सूचना एप पर अपलोड की गयी तथा अन्य विभागों में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा 19 विकास खण्डों में 3294 सत्र आयोजित किये गये जिसमें 36516 लोगो को योग कराया गया तथा 3840 लोगो की सूचना एप पर अपलोड की गयी। आईटीआई द्वारा 05 सत्र आयोजित किये गये जिसमें 1425 लोगो को योग कराया गया तथा 1425 लोगो की सूचना एप पर अपलोड की गयी। डायट द्वारा 01 सत्र आयोजित किया गया जिसमे 96 लोगो ने योग किया तथा 96 लोगो की सूचना एप पर अपलोड की गयी।
उन्होने बताया है कि जनपद में अमृत योग सप्ताह के चौथे दिन समस्त विभागों/नगर निकायों द्वारा 13135 सत्र आयोजित किये गये जिसमे 245314 लोगो को योग कराया गया तथा 190696 लोगो की सूचना आयुष कवच एप पर अपलोड की गयी।