फर्रुखाबादः सभी सरकारी अस्पतालों में आज लगेगा बूस्टर डोज का टीका

in #farrukhabad2 years ago

farrukhabad_1633684193 (1).jpegफर्रुखाबाद। सभी सरकारी अस्पतालों में रविवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज का टीका लगेगा। इसके लिए लोहिया अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी व पीएचसी में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है।जनपद में 14 लाख 54 हजार 484 लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अब इन्हें तीसरी डोज दी जानी है। फ्रंटलाइन वर्करों के बूस्टर डोज लगवाने के बाद 16 जुलाई से अन्य लोगों को भी बूस्टर डोज दी जा ही है। अब तक 74 हजार 176 लोग बूस्टर डोज का टीका लगवा भी चुके हैं। जिले में 11 लाख 35 हजार 68 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। टीकाकरण की धीमी प्रगति के चलते रविवार को मेगा कैंप लगेगा।लोहिया महिला व पुरुष अस्पताल, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, सीएचसी फतेहगढ़, बरौन, शमसाबाद, कायमगंज, कंपिल, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज व सीएचसी राजेपुर में बूस्टर डोज का टीका लगेगा।
इसके अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले आरोग्य मेले में भी टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश हैं। रविवार को कुल 41 केंद्रों पर टीके लगेंगे।