पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

IMG-20220520-WA0051.jpg

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आकिल खान

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट की रकम समेत अवैध असलहे बरामद हुए हैं। इन लुटेरों ने मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पसगवां पुलिस ने बीती रात गस्त व चेकिंग के दौरान कुतुबापुर शारदा नहर पुल मोड के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढे लुटेरे शिवम मिश्रा पुत्र विनीत मिश्रा निवासी ग्राम कटका थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर तथा रामजीत पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी ग्राम अमेठिया थाना टडियावां जनपद हरदोई के रहने वाले हैं। जिनके कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा व चार जिंदा कारतूस तथा लूटे गये इक्कीस हजार एक सौ नब्बे रुपये, एक मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद हुए। गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने 18 मई की रात को बरवर मोहम्मदी मार्ग पर ग्राम शाहपुर से एक व्यक्ति से 22,000 रुपये लूटे थे। पसगवां पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से लूट की रकम के रूपये बरामद हुए है व शेष रुपये खाने पीने में खर्च हो गये है। इस लूट के सम्बन्ध मे थाना मोहम्मदी पर मुकदमा अपराध संख्या 239/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। पसगवां थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।