रूसी मिसाइलों की बार‍िश में अमेरिकी सिस्‍टम 'फेल', इजरायली 'ब्रह्मास्‍त्र'

in #digras2 years ago

Ukraine Israel Iron Dome: रूस के एक दिन में 83 मिसाइल हमले से यूक्रेन बेहाल है और दुनियाभर में मांग उठ रही है कि उसे इजरायली ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले आयरन डोम सिस्‍टम दिए जाएं। इजरायल अब तक यूक्रेन को यह अपना सबसे अत्‍याधुनिक रक्षा कवच देने से परहेज करता रहा है। आइए जानते हैं आयरन डोम की कहानी...ukraine-need-for-israel-iron-dome-air-defence-system-amid-putin-russia-attacks-expose-us-nasams-94782075.jpg
रूस की सेना ने क्रीमिया के पुल पर हुए भीषण विस्‍फोट का बदला लेने के लिए सोमवार को यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर मिसाइलों की बारिश कर दी। रूस ने एक के बाद एक 83 मिसाइलें दागकर न केवल यूक्रेन बल्कि पश्चिमी देशों को अपनी ताकत का अहसास कराया। विशेषज्ञों के मुताबिक यूक्रेन में यह रूस का सबसे बड़ा हमला था। यूक्रेन का दावा है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से दिए गए एयर डिफेंस सिस्‍टम ने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। हालांकि अमेरिकी डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती के बाद भी रूस राजधानी कीव को निशाना बनाने में कामयाब रहा। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया में बड़ी संख्‍या में लोग इजरायली 'ब्रह्मास्‍त्र' आयरन डोम को यूक्रेन को दिए जाने की मांग तेज हो गई है। आइए जानते हैं क्‍या है यह डिफेंस सिस्‍टम और कैसे करता है काम....