Sp के निर्देष पर जिले भर में हुई पुलिसिया कार्रवाई

in #santkabirnagar2 years ago

आज दिनांक 01.06.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सोनम कमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य–
दबिश के दौरान 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा वारण्टी नाम पता प्रकाश पुत्र संतराज निवासी बढ़या ठाठर टोला रामनगर थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, का0 रामप्रवेश पासवान, का0 मिथिलेश वर्मा ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा वारण्टी नाम पता अशहर अली पुत्र कटारी बंजारा निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री आनन्द सिंह, का0 जितेन्द्र सोनी, का0 सत्यप्रकाश ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1483 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल 02 व्यक्तियों को पहुंचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1483 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत रैना पेपर मिल से इवेन्ट संख्या 00681 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में 02 व्यक्तियों ( नीरज पाठक पुत्र राजनेद्र पाठक, रीवा म0प्र0, बालेन्द्र मिश्रा पुत्र रामशिरोमणि मिश्रा, रामपुर सतना म0प्र0) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 03 मिनट में पहुंचकर दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजवाया गया तथा दुर्घटना के संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजवाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – उ0नि0 श्री कामेश्वर सिंह, आ0 रंजीत कुमार, हो0चा0 पवन पाण्डेय ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 47 वाहनो से 31,000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 01.06.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 47 वाहनों से 31,000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।