नाथनगर ब्लाक में दिव्यांगजन चिन्हित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

in #santkabirnagar2 years ago

जिलाधिकारी महोदया जनपद संतकबीरनगर के निर्देशन मे जनपद के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायो मे दिव्यांगजन हित मे चल रहा है दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण कार्यक्रम इसी क्रम मे आँज नाथनगर ब्लॉक पर कैम्प का आयोजन किया गया था । जिसमे दिव्यांगजन लोगों का दिव्यांग प्रमाणपत्र बनना था एवं उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान मशीन, वाकर,पेंशन, दिव्यांग शादी अनुदान, लोन, इत्यादि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए चिन्हीकरण कैम्प किया गया । 24 दिव्यांगजन चिन्हित हुए है उपकरण के लिए । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के वरिष्ठ बाबू श्री रमेश जी, सहायक सामंत जी द्वारा दिव्यांगजन हित मे अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे लेकिन दुख तब हुआ जब मैं नाथनगर ब्लाक सभागार कक्ष मे पहुंचा तो देखा हमारे सभी दिव्यांगजन साथी एवं जिला से कर्मचारी गण भीषण गर्मी मे परेशान है, न तो बिजली व्यवस्था, न तो पेयजल की कोई व्यवस्था की गई थी, सभागार कक्ष की सफाई भी नहीं हुई थी । जिलाधिकारी महोदया के सख्त निर्देश के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कोई डाक्टर कैम्प मे उपस्थित नहीं हुए न तो खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कैम्प स्थल पर बिजली पेयजल साफसफाई की सुविधा दिलाई गई । भले ही शासन से दिव्यांगजन हित मे तरह तरह की योजनाएं चलाई जाय लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों के उदासीनता के कारण दिव्यांगजन लोगों को लाभ मिल पाने मे मुस्किल होता है । मैं अपने जिलाधिकारी महोदया एवं जनपद के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मांग करूंगा कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देश मे किए गए कैम्पों मे आखिर क्यों डाक्टर एवं खण्ड विकास अधिकारी दिव्यांगजन हित मे अपने कार्यों का सही निर्वहन नहीं कर पाए । इन सभी जाँचो के लिए मै अपने संगठन के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी महोदया को लिखित शिकायत करूंगा इन सभी अधिकारियों एवं डाक्टरों की जाँच कराकर कार्यवाही करे । दिव्यांग वर्ग समाज की सबसे कमजोर वर्ग की श्रेणी से आता है फिर भी कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के उदासीनता के कारण दिव्यांगजन लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है । दिव्यांगजन लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाय यह शब्द हमारे महा महिम राष्ट्रपति जी द्वारा कहा गया है, हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी द्वारा बिकलांग नाम हटाकर दिव्यांग नाम मिला जो की दिव्यांगजन लोगों को ऊर्जा देती है। फिर भी अधिकारियों कर्मचारियों की उदासीनता के कारण लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं मिल पाती है । निचले स्तर पर दिव्यांगजन हित मे प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है । हमारा दिव्यांग संगठन कटिबद्ध है शासन की योजनाओं का लाभ जनपद के सभी दिव्यांग, गरीब पात्रजन को मिलेगा ।
पं. प्रमोद कुमार दूबे
राष्ट्रीय अध्यक्ष
ब्रांड एंबेसडर दिव्यांगजन निर्वाचन आयोग एवं जिला दिव्यांग समिति सदस्य एवं मंद बुद्धि लोकल लेवल कमेटी सम्मानित सदस्य जनपद संतकबीरनगर उ.प्र.
दिव्यांगजन हित में चौबीसों घंटे समर्पित IMG-20220528-WA0080.jpg