अलीगढ़ में गृहकर को लेकर शुरू हुई जंग, संयुक्त व्यापार संघ ने किया विरोध प्रदर्शन,

in #up2 years ago
  • अलीगढ़ में लंबे समय से ग्रह कर को लेकर चल रही बातचीत अब प्रदर्शन में तब्दील हो चुकी है जिसको लेकर लगातार नगर आयुक्त व नगर के मेयर के साथ सभासदों का भी प्रदर्शन शुरू हो गया है एक खेमें में नगर आयुक्त अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरे खेमे में सभासद व नगर के मेयर खड़े नजर आ रहे हैं जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन तेजी से शुरू हो गया है
    Screenshot_2022-08-26-05-13-36-07_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg- अलीगढ़ कृष्णाजलि सभागार में नगर निगम के अधिवेशन में बड़े हुए गृह कर को निरस्त करने के साथ ग्रहकर में 20% की छूट सहित अन्य पेश किए गए सभी प्रस्तावों का किया गया समर्थन, गृह कर की अनियमितताओं में जांच कर कर किया जाएगा सुधार, वही अधिवेशन के दौरान अधिवेशन स्थल के बाहर बड़े हुए गृहकर के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ ने प्रदर्शन कर बढ़े गृहकर को वापस लेने की मांग की।

वीओ।पिछले दिनों गृहकर में व्रद्धि की गई थी,लेकिन कोविड काल व अन्य कारणों से व्यापारियों का लाखों पर अतिरिक्त भार पढ़ने के मामले में संज्ञान में लेते हुए सामूहिक रूप से पिछले 5 साल के ग्रहकर के बढ़े एरियर को निरस्त कर दिया गया है, वर्तमान 2022 -23 गृहकर बढ़कर जीआईएस सर्वे कराया जा रहा है,लेकिन इसमे भी गलतियां होने के संभावना है, इसके लिए व्यक्तिगत लोगों को बिल देकर संज्ञान में लाया जा रहा है,कि इसमे अगर कोई गलतियां हो तो उसे संसोधित करले।इसके लिए नगर निगम लगातार कैंप करा रहा है यह कैंप अगले चार-पांच महीने चलाए जाएंगे किसी को भी बढ़ा हुआ टैक्स देने की जरूरत नहीं है, नगर निगम समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार रेट प्रकाशित करा रहा है ,अगर किसी को लगता है कि उनके एरिया का गलत कैलकुलेशन हुआ है, तो उसे वह नगर निगम के संज्ञान में लाएं, या वह ऑनलाइन चेककर भी अपने एरियर की रेत के बारे में जानकारी कर सकते हैं, गलती को तत्काल संशोधित कराया जाएगा। इसके अलावा संशोधित टैक्स दोगुना करके उस पर 20 परसेंट की छूट दी जाएगी।