अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की बड़ी प्रेसवार्ता

in #aligarh2 years ago

IMG_20220505_170217.jpgअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थी परिषद की पीलीभीत में आयोजित हुई दो दिवसीय प्रान्त समीक्षा योजना बैठक मे लिए गए निर्णयो के बारे में जानकारी दी गई । पीलीभीत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय प्रान्त कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया था । महानगर संगठन मंत्री आकाश ने बताया की इस वर्ष विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूरे कर रही है विद्यार्थी परिषद में संगठन के विस्तार हेतु इस वर्ष पूरे देश भर में 1500 नए पूर्णकालिक विस्तारक निकाले जाएंगे जो विद्यार्थी परिषद के कार्य को तीन गुना बढ़ाएंगे इसी के निमित्त विद्यार्थी परिषद अपने कार्य को तीन गुना तक बढ़ायेगी । विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण होने की श्रन्खला में देश भर में ऐसे अभियान चलायेगी जिससे छात्रों में राष्ट्र भक्ति की भावना और मजबूत होगी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण होने के निमित्त देश भर में 1 करोड़ नए विद्यार्थियों को अपना सदस्य बनायेगी । इसी क्रम मे अलीगढ़ महानगर में 25 हज़ार नए विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा । महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया कि ने बताया कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर समाज में अपने विभिन्न आयामों जैसे SFD के माध्यम से सेल्फी विद सकोरा एवं वृक्षारोपण महाअभियान, मेडीविजन के माध्यम से हेल्थ कैप, राष्ट्रीय कला मन्च के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रमो का आयोजन करेगी, आगामी समय में अलीगढ़ में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर एवं नवंबर माह मे मिशन साहसी जैसे कार्यक्रमों आयोजन करेगी ।
महानगर मीडिया संयोजक गौरव शर्मा ने बताया की इस वर्ष विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी सभी इकाइयों को और इकाइयों के कार्य को तीन गुना बढ़ायेगी । इस दौरान जतिन वार्ष्णेय, भूपेंद्र शर्मा, राजगुरु, नीतीश, जय ठाकुर, सचिन कुमार, अंकित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Sort:  

Good news 🗞️