अलीगढ में गोशालाओं में गऊ के साथ हो रही बेकद्री, नही दिया जा रहा रखरखाव पर ध्यान,

in #up2 years ago

लगातार उत्तर प्रदेश सरकार गौशालाओं को लेकर गाय की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रयतरत है। लेकिन गौशालाओं की सुरक्षा में तैनात अपनी जिम्मेदारी को नही निभा पा रहे हैं और लगातार सरकार के मंसूबो पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं।IMG-20220701-WA0079.jpg
दरसअल मामला थाना लोधा क्षेत्र के अंर्तगत गांव रसूलपुर की गौशाला का है । गोशाला में गाय के पालन और देख रेख के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता से गोशाला में उपयोग के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। गौशाला में 24 घंटे में एक ही व्यक्ति देखने के लिए लगाया हुआ है। जिसकी वजह से गौशाला पर ध्यान नही दिया जा रहा है। गौशाला में बीमार गाय का भी इलाज में भी लापरवाही की जा रही है। एव गाय के मृत हो जाने के बाद गोवंश को खुले में डाल दिया जाता है । जिसकी वजह से आवारा कुत्ते गोवंश को खाते हुए दिखे। इसकी जानकारी जब गौशाला के सुरक्षा में तैनात व्यक्ति से पूछी गयी तो वह ठीक से जबाब नही दे सका। उसका कहना था कि खुदाई मशीन को लेने जैसे ही में गया इसी बीच कुत्तों ने गोवंश को नोच डाला। सरकार लगातार गौशाला के रख रखाव पर ध्यान दे रही है लेकिन चंद रुपयों के खातिर गौशाला पर खर्च होने वाली धनराशि में सेंघ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।