अलीगढ,ईदगाह में गंदगी को लेकर लोगो का फूटा गुस्सा, पुतला फूंक कर जताया विरोध ,

in #up2 years ago

जहां एक ओर देशभर में ईद का पवित्र त्यौहार रविवार को मनाया जाएगा इसको लेकर लगातार तैयारियां भी की जा रही हैं अगर बात अलीगढ़ की ईदगाह की कही जाए तो ईदगाह में ईद की नमाज आयोजित की जाएगी ईदगाह में गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है मौजूदा हालात बदतर नजर आरहे है 3 दिन बाद ईद की नमाज की जाएगी लेकिन नगर निगम के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई यही कारण है आज उनके द्वारा खुद सफाई का जिम्मा उठाया गया है,साथ ही आक्रोषित लोगों के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री व नगर आयुक्त का पुतला फूंककर विरोध किया

Screenshot_2022-07-06-14-07-38-16_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के शाह जमाल ईदगाह का है जहां पर ईद की नमाज को लेकर अभी तक कोई ईदगाह में साफ सफाई अभियान नहीं चलाया ईद की नमाज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नगर निगम व अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं यही कारण है सपा के महानगर अध्यक्ष और शाह जमाल के पार्षद के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री व नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनके द्वारा पहले जमकर नगर आयुक्त मुर्दाबाद व स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए फिर
नारेबाजी के बाद दोनों का पुतला फूंका गया उनके द्वारा खुद ही झाडू लगाई मौके पर पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों के समझाने के बाद भी स्थानीय नेताओं का गुस्सा सभलें नहीं समला यही कारण है उनके द्वारा जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया गया आपको बता दें ईद की नमाज को लेकर बीते बरसों पहले ही सफाई हो जाया करती थी लेकिन त्यौहार जितनी नजदीक है इतनी लापरवाही नगर निगम का करता नजर आरहा है आक्रोशित लोगों का कहना है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,Screenshot_2022-07-06-14-07-20-04_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg