किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने किया किसानों और अधिकारियों के साथ बैठक

in #basti2 years ago

IMG-20220615-WA0061.jpg

बस्ती - किसान दिवस पर जिला अधिकारी ने किसानों और अधिकारियों के साथ बैठक किया इस अवसर में किसानों की कम संख्या तथा जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि माह में एक बार तीसरे बुद्धवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस में किसानों को बुलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय प्रत्येक ब्लाक में बैनर लगवाये जाय। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी किसान दिवस पर उपस्थित रहें और किसानों की समस्याओं का निराकरण करें। ड्रेनेज से संबंधित शिकायत का पिछले दो साल से निराकरण न किए जाने पर भी उन्होने नाराजगी व्यक्त किया साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि इसका स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करे ताकि मनरेगा से कार्य कराया जा सकें। किसान दिवस में उन्होने पिछली बार प्राप्त शिकायतों एवं उनके अनुपालन के आख्या का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इस किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाय तथा अगले किसान दिवस में इसकी अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाय। उन्होने कहा कि किसान दिवस में ही एफ.पी.ओ. को भी बुलाया जाय और उनके समस्याओं का समाधान किया जाय। उन्होने फसल बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सभी तहसील एवं ब्लाक पर कम्पनी का नाम, जिले में उनके कार्यालय, फोन नम्बर प्रदर्शित करते हुए बोर्ड लगवाये जाय। फसल बीमा के लिए जिन बैंको ने किसानों से प्रिमियम लिया है, उसे पोर्टल पर अपलोड कराये। टाइमबार्ड होने के नाते जो पोर्टल पर अपलोड नही हो पाता है, वह धन किसान के खाते मे तत्काल वापस किया जाय।