तापमान अधिक होने के कारण बढ़ रही फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या।

इस समय अधिक तापमान के कारण आम जनता विघुत आपूर्ति की आंख मिचौली से परेशान है, अधिक तापमान के कारण बार बार बिजली गुल होने की समस्या बहुत बढ़ गई है गर्मी के इस मौसम में यदि बिजली आ भी जाती है तो वोल्टेज बहुत कम रहता है।ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा अबाधित रुप से 18 घंटे बिजली देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है हालत यह है कि बिजली की समस्या से आम जन काफी दुखी हैं विभागीय लोगों का कहना है कि हम जितनी व्यवस्था है उतने मे बिजली दे रहे हैं बार बार फाल्ट का कारण अधिक गर्मी है।।कुल मिलाकर उपभोक्ता अस्त व्यस्त विभाग मस्त।