हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल की पेश

in #wortheum2 years ago

गंगा-जमुनी तहजीब:मुहर्रम के जुलूसों मे हिंदु कर रहे स्वागत

पिहानी मुहर्रम जुलूस में हिंदू समाज के लोग पिला रहे शीतल पेय

IMG-20220807-WA0016.jpgहिन्दू भाइयों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की तस्वीर पेश की है। यहां हिन्दू समाज के लोगो ने शनिवार की देर रात निकले मुहर्रम के सातवी जुलूस में पैदल चल रहे मुस्लिम भाइयों को शीतल पेय पिलाया। मोहर्रम में हिंदू बड़ी आस्था के साथ जुलूस में शामिल हो रहे हैं। यहां तक की हिंदू समुदाय के लोग हजरत कासिम के ताबूत पर मन्नते मांगते नजर आए । इस आपसी सौहार्द से हर कोई अभिभूत दिखा। पूरी यात्रा के दौरान आपसी भाईचारा दिखा। इस मौके पर समाजसेवी अभिषेक वैश्य ने कहा कि हमारा एक ही नारा है अमन चैन और भाईचारा, इसी से करेगा तरक्की पिहानी हमारा। आज के वक्त में इस पिहानी के हर संजीदा इंसान को यह सोचना पड़ेगा, समझना पड़ेगा ऐसे पारिवारिक कार्यक्रमों में मिलजुल कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पहले की तरह कायम रखते हुए शरीक होना पड़ेगा। पिहानी में भाईचारा कायम रहे, मानवता और इंसानियत का दर्जा हर धर्म में सबसे ऊपर है। सोनू गुप्ता ,सूरज रस्तोगी ,वैभव शर्मा ,शिवम गुप्ता ,शानू रस्तोगी ,कुणाल सिंह व नीरज वैश्य आदि लोगों ने जुलूस में शीतल पेय पिलाया।
सामाजिक सद्भाव के मिसाल की हर तरफ हुई सराहना
इस मौके पर जुलूस में शिरकत किये पूर्व पालिका अध्यक्ष मरहूम बब्बे मियां के छोटे भाई अरशद जैदी ने भी इस सामाजिक सद्भाव की मिसाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिहानी में सामाजिक सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने में इस तरह के आयोजनों की अहम भूमिका होती है। हर धर्म और समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि धर्म के नाम पर किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आना है। हमारे कस्बे की सामाजिक समरसता की ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर रखना है। हर जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वह शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे।