सुप्रसिद्ध पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सामंजस्य वैलनेस संस्थापक येशा व्यास ने उपयोगी जानकारी दी

in #sojat2 years ago

IMG-20220611-WA0005.jpg
सुप्रसिद्ध पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सामंजस्य वैलनेस संस्थापक येशा व्यास ने दी उपयोगी जानकारी सोजत 11 जून देश की सुप्रसिद्ध पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सामंजस्य वैलनेस की संस्थापक येशा व्यास ने सोजत,पाली एवं उदयपुर में सेरेब्रल पाल्सी एवं आटिज्म पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों की शंकाओं का सिलसिलेवार समाधान किया उन्होंने इस प्रकार के प्रकरणों में देखभाल करने वालों को विशेष हिदायतें भी दी सोजत में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर,पाली में स्वावलंबन फाउंडेशन की ओर से जूनी कचहरी में उदयपुर में विश्व विधालय रोड़ आदर्श नगर में उन्होंने ऑटिज्म मस्तिष्क विकार और सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क पक्षाघात के बच्चों के माता-पिता और देखभाल करने वालों के लिए मनोशैक्षिक परामर्श देते हुए कहा कि हमारे यहां आस-पास बहुत से ऐसे बच्चे देखने को मिल जाते हैं जो शारीरिक या मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होते या सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से जूझ रहे होते हैं सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति चलने फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है सेरेब्रल पाल्सी बच्चों में उनके मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़ी समस्या होती है बहुत से माता-पिता अपने बच्चों की मांसपेशियों की गतिविधियों के बारे में चिंतित रहते हैं स्वावलंबन फाउंडेशन की ओर से जूनी कचहरी पाली में तथा युनिवर्सिटी रोड़ आदर्श नगर उदयपुर में उनके परामर्श से कई लोग लाभान्वित हुए इस अवसर पर स्वावलंबन फाउंडेशन पाली के जयेश लोढ़ा संपत पारख, पंकज शर्मा मितेश मेहता ,विनीत मेहता वैभव सोनी ,अल्ताफ हुसैन, दीपक सोनी सोजत में चंद्र शेखर व्यास, मनीष व्यास, दीक्षांत,विपुल, दिव्या राठौड़, उदयपुर में बसंती लाल श्रीमाली, सुनील श्रीमाली,रेखा ओझा,अम्बरीष त्रिवेदी सौरभ ओझा,सुरभी, श्रीमाली,स्वाती त्रिवेदी,आदि ने येशा व्यास का बहुमान किया वहीं पाली में स्वावलंबन फाउंडेशन द्वारा रेशा व्यास को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया