सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 17 जोड़ों ने 7 फेरे लेकर किया दांपत्य जीवन में प्रवेश

in #jalaun2 years ago

IMG-20220530-WA0054.jpg
सर्व महिला लोक कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन मेला ग्राउंड जालौन मे किया गया! जहाँ जानकियों को उनके राम मिले। हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने और जातिगत बंधनों को तोड़ने के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. सम्मेलन में विभिन्न ग्रामो व जातियो के 17 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे! सर्व महिला लोक कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में सेवा, समर्पण और सहयोग का अनुपम रूप देखने को मिला! जिसमें समाज के सैकडों बन्धुओं ने वर-वधु के परिवार के रूप में हर व्यवस्था को सम्भाला और विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया! यह आयोजन समाज में समरसता का सन्देश प्रदान करने वाला रहा, जिसमें न जाति का बन्धन दिखा न छोटे-बडे, अमीर गरीब का भाव! हर व्यक्ति ने अपनी श्रद्धा अनुसार तन-मन-धन का सहयोग प्रदान किया। समूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु के परिवार, मित्रों तथा अन्य अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था एक पण्डाल में सामूहिक रूप से की गई थी। इस मौके पर सुशील कुमार कुशवाह अध्यापक गिरीश कुमार गुप्ता लाल सिंह कुशवाहा अध्यापक मुन्नालाल कुशवाहा प्रधान लौना अनुरुध राजू सभासद देवेंद्र कुशवाहा समाजसेवी संजय कुमार गुप्ता अध्यापक चन्द्रशेखर सुरेंद्र गंगा प्रसाद ईशाक समथर पप्पू शीला दीदी राज बहादुर कुशवाहा समाजसेवी आदि अतिथि व कार्यकर्ता व पत्रकार बंधु मौजूद रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम कुशवाह ने की! कार्यक्रम व्यवस्था रोहित कुशवाह सोहित हिमाशु राहुल शिवम मोहित गोलू दीपक रवि आदि ने देखी!