Helicopter Emergency Landing: समंदर में ONGC के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत 9 लोग थे सवार

in #delhi2 years ago

Mumbai ONGC Helicopter Emergency Landing: मुंबई के पश्चिम में समंदर में 60 मील दूर ONGC का हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसमें 2 पायलट समेत कुल 9 लोग सवार थे. हादसा ONGC के ऑयल रिग सागर किरण के पास हुआ. हेलीकॉप्टर पवन हंस कंपनी का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोस्टगार्ड की टीम रवाना हो गई और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई के पश्चिम में 60 समुद्री मील में ऑयली सागर किरण के पास हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद कोस्टगार्ड की टीम को रवाना कर दिया गया था. हादसा सुबह सुबह 11 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है.
1199796-ongc-helicopter.jpg
राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की जगह के लिए एक अन्य शिप मालवीय-16 को मुंबई से रवाना कर दिया गया है. मुंबई हाई में ONGC रिग सागर किरण के पास 7 यात्रियों 2 पायलटों को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर की अचानक अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में सवार 9 लोगों में से 5 को बचा लिया गया है. बचाव कार्य जारी है.