उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को सार्वजनिक स्थान पर फांसी दी जाए, इनके शव चील-कौव्वे खाएं

in #delhi2 years ago

खंडवा। शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि राजस्थान के उदयपुर में वीभत्स हत्याकांड को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यह जघन्य घृणित अपराध है. इस आजाद देश में इस प्रकार की हरकत बिल्कुल सहन नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि इन हत्यारों को निश्चित रूप से फांसी होना चाहिए. ये फांसी सार्वजनिक स्थान पर दी जाए. इनके शव को जब चील- कौव्वे खाएंगे, तब शायद ऐसे नरपिशाचों के दिल- दिमाग नियंत्रित हो पाएंगे.768-512-15706213-thumbnail-3x2-usha-aspera.webp
उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को सार्वजनिक स्थान पर फांसीUdaipur Murder Case : छिंदवाड़ा में युवक ने उदयपुर हत्याकांड का किया समर्थन, पुलिस ने हिरासत में लियामंत्री ने इसे राष्ट्रीय अपराध बताया : मंत्री उषा ठाकुर ने कहा ये राष्ट्रीय अपराध है, अमानवीय कृत्य है. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर खंडवा के प्रवास पर हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय कृत्य है और बड़ा राष्ट्रद्रोह है. वैचारिक मतभेद को लेकर इस प्रकार का कृत्य बेहद निंदनीय है.