सी एच सी पयागपुर में उपलब्ध होगी जिला अस्पताल जैसी सुविधा: सुभाष त्रिपाठी

in #wortheumnews2 years ago

IMG-20220424-WA0000.jpg
जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण
पयागपुर, बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। मेले में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। उन्होंने स्वास्थ्य मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों सभी स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। आंगन बाड़ी, स्वयं सहायता समूह, बेसिक शिक्षा परिषद आदि सहित दर्जनों स्टाल लगाए गए थे। मेले में बीच पहुंच कर जिला अधिकारी डा दिनेश चंद्र के निरीक्षण किया व सफल आयोजन हेतु आयोजको को धन्यवाद किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी , उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार भी थे। जिला अधिकारी डा दिनेश चंद्र ने कहा कि लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मी बक्शे नही जायेंगे । उन्होंने कहा अकारण किसी मरीज को अगर जिला अस्पताल भेजा गया तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं होगी। मेले का उद्देश्य आम जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा सी एच सी पर जल्द जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित कई चिकित्सको की तैनाती हुई है। आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। अधीक्षक संदीप मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया।परिषदीय विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली का आयोजन हुआ।मेले आयुष्मान कार्ड , परिवार नियोजन, कोबिड टीका करन, नियमित टीका करण, गोद भराई, अन्न प्रासन कार्यक्रम सम्पन्न हुए । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमा शंकर तिवारी, आनंद पांडेय, खंड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी बी एन द्विवेदी अमिता श्रीवास्तव , समाज सेवी आनंद बिहारी शुक्ल, बी पी एम अनुपम शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।