आईरा प्रेस क्लब ने पत्रकारों के साथ किया होली मिलन

in #critical2 years ago

IMG-20230313-WA0276.jpg

IMG-20230313-WA0270.jpg

IMG-20230313-WA0268.jpg

स्लग- आईरा प्रेस क्लब के बैनर तले मनाया गया पत्रकार होली मिलन समारोह पत्रकारिता को मजबूत करने के लिए भरी गई हुंकार।

खबर जनपद औरैया आईरा प्रेस क्लब जिला कार्यालय पर जहा आईरा प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार होली मिलन समारोह बहुत ही सादगी पूर्वक मनाया गया। पत्रकारिता को मजबूत करने के लिए हुंकार भरी गई। पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता औरैया जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव ने की। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा पत्रकारों की हर संभव मदद की जाएगी। अगर बेवजह किसी पत्रकार साथी को परेशान किया जाएगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंचासीन जिला उपाध्यक्ष अयूब खान ने कहा पत्रकार कलम का सच्चा सिपाही है पत्रकार को किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं है पत्रकार को उसकी कलम ही उसकी पहचान कराती है मंचासीन जिला महासचिव एस के यादव ने कहा पत्रकार सच्चाई और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करें और मान सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता ना करें मंचासीन प्रेम राज ने पत्रकारिता के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताएं पत्रकार समाज का आईना होता है एवं समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य करता है मंचासीन जय नारायण जी ने कहा पत्रकार बंधुओं के हर सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर तैयार हूं मंचासीन श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौ रक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि हम और हमारा संगठन पत्रकार बंधुओं की हर समस्याओं को लेकर हमेशा तैयार है और उनका हर स्तर से सहयोग किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित विजय कुमार पत्रकार
जसवीर सिंह पत्रकार जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि
सोमपाल गौतम पत्रकार अनीश कुमार मोहम्मद नईम पत्रकार जाहिर खान पत्रकार योगेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार जिला मीडिया प्रभारी आईरा प्रेस क्लब जनपद औरैया एवं अन्य पत्रकार साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे।