आ गई दुनिया कि पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 7 महीने!

in #wortheum2 years ago

बता दें कि यह एक फैमिली सेडान कार है जिसमें पांच स्कवॉयर मीटर सोलर पैनल लगे गए हैं। इनकी मदद से यह कार एक दिन में 70 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। साथ ही वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर टेस्टिंग के दौरान इस कार ने 625 किलोमीटर की दूरी तय की थी और ये कारनामा इस कार ने महज 60 किलोवाट के बैटरी पैक के साथ करके दिखाया था।कार को बनाने में लगे 6 साल
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार को बनाने में लगभग छह वर्षों का समय लगा है। इन वर्षों में कार पर रिसर्च और डेवलपमेंट, डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोटोटाइपिंग और टेस्टिंग किया गया है। ये गाड़ी कुछ महीनों बाद प्रोडक्शन के लिए जाएगी और कंपनी की कोशिश है कि इसी साल नवंबर महीने तक इस गाड़ी का पहला मॉडल पेश कर दिया जाएगा।कैसी होती हैं सोलर कार
बता दें कि सोलर व्हीकल्स एक तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल ही होते हैं जो सूर्य की रोशनी की मदद से बिजली के लिए सोलर सेल्स का उपयोग करते हैं। सोलर व्हीकल्स में आमतौर पर एक रिचार्जेबल बैटरी होती है जो सोलर सेल्स में एनर्जी को स्टोर करके इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करती सोलर इलेक्ट्रिक कार की कीमत
अगर बात करें कीमत की तो लाइटईयर जीरो को कंपनी ने 2.50 लाख यूरो (लगभग करीब 2 करोड़ रुपये) है। साथ ही कंपनी का कहना है कि नेक्सट इलेक्ट्रिक कार 30,000 यूरो बजट (लगभग 27 लाख रुपये) वाली होगी।Lightyear-solar-electric-car-top-speed.jpg