वाराणसी : संविवि की भूमि बचाने के लिए शिक्षक, कर्मचारी और छात्रसंघ सड़क पर

in #wortheum2 years ago

17_10_2022-sanskrit2_23146168.pngसोमवार की दोपहर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की भूमि बचाने के लिए शिक्षक, कर्मचारी व छात्रसंघ एक मंच पर आ गए। एकजुट होने के बाद तीनों संघों ने पैमाइश करने पहुंचे तहसील कर्मियों को मौके से खदेड़ दिया। यही नहीं आक्रोशित शिक्षक, कर्मचारी व छात्र नारेबाजी करते हुए परिसर के बाहर सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे तो आवागमन भी प्रभावित हो गया। तीनों संघों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल का विश्वविद्यालय आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। प्रोटोकाल के अनुसार उनको दोपहर एक बजे स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। वहां से सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करने के बाद राज्यपाल श्रीकाशी विश्वनाथ और अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन करने वाली थीं। वह शाम को साढ़े छह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से वापस लखनऊ चली जाएंगी। वहीं संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में भी उनको आना था जो विरोध प्रदर्शन की वजह से रद्द कर दिया गया। कुलपति को सर्किट हाउस बुलाया गया है। उनके साथ ही चीफ प्राक्टर भी वहीं गए हैं। जबकि परिसर में तनाव की स्थिति को देखते हुए सभी गेटों पर पुलिस तैनात की दी गई है।