सरमथुरा मैं हुआ छात्र संघ चुनाव

in #dholpur2 years ago

f632c6c6-4751-46a7-b1f7-0fd534b994d7.jfif

सरमथुरा उपखण्ड के राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के तहत शुक्रवार को वोटिंग शुरू हुई। कैंपस में अपनी सरकार चुनने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर देखने को मिला। सुबह 8बजे से शुरू हुई वोटिंग के लिए सुबह से ही छात्रों की लाइन लगनी शुरू हो गई।जिसमें छात्र-छात्राओं को आईडी दिखाने के बाद ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया गया। राजकीय महाविद्यालय मैं 65.79% मतदान रहा।342 मतों मैं से 225 मत डाले गए।और राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविधालय मैं 85% मतदान रहा।125 मतों मैं से 107 मत डाले गए। वहीं कॉलेज में किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. मतदान प्रक्रिया दोपहर 1 बजे तक चली। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की तरफ से हरिओम मीणा उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई की तरफ से सोनिया मीणा को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।इसमें दोनों प्रत्याशियों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सरमथुरा डीएसपी राजेश चौधरी और थाना प्रभारी अनिल गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल कॉलेज परिसर में तैनात है