गंगरार के पन्नाधाय राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में

in #chaitghar2 years ago

गंगरार के पन्नाधाय राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम ।
गंगरार पन्नाधाय राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव नतीजे में चारों सीटो पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की हे ।
जीत की घोषणा के बाद निर्वाचन अधिकारी ने चारों प्रत्याशियों को शपथ दिलवायी ।
अध्यक्ष पद पर कुल 396 मतदान रहा जिसमे 7 मत अवैध घोषित किये गए
वैध मतों से अध्यक्ष पद हेतु लखन पंचोली 172 एन एस यूँ आइ को 141 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुशील जाट ने 76 मत मिले ।
लखन पंचोली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यशराज खटिक को 31 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की ।
उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की सीमा जाट ने 221 मत प्राप्त करते हुए सुनीता जाट को हराकर 56 मतों से जीत दर्ज की।
महासचिव पद पर abvp के शक्ति सिंह ने 205 प्राप्त करते हुए पूरण कवर चूंडावत को पछाड़ते हुए 24 मतों से और संयुक्त सचिव हेतु abvp के शंकर लाल अहीर ने 212 मत प्राप्त करते हुए सीता राम अहीर से 40 मतों से विजय प्राप्त की।
जीत की सूचना मिलते ही कॉलेज के बाहर इंतजार कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई जहां पर उन्होंने नारेबाजी के साथ आतिशबाजी भी की साथ ही भारत माता की जय और एबीवीपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए तथा जैसे ही चारों प्रत्याशी बाहर आए सभी छात्र कार्यकर्ताओं ने उनको अपने कंधों पर उठा लिया ।
वही अध्यक्ष पद पर खड़े हुए निर्दलीय प्रत्यासी सुशील जाट ने बिना किसी पार्टी सपोर्ट के दिग्गज छात्र संगठनो के सामने डटा रहा ओर 76 मत प्राप्त किए