प्रतिमा अनावरण के दौरान गद्दारी पर तकरार

in #mp2 years ago

.

"

प्रतिमा अनावरण के दौरान गद्दारी पर तकरार
IMG_20220826_215155.jpg

डिण्डौरी। जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग के किनारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्र हुये और सभी ने भाजपा के पितृ पुरूष की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर उन्हें नमन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने अनावरण कार्यक्रम में ही आगे आकर यह कह सनसनी मचा दी कि इस आयोजन से गद्दार दूर रहें जिसके बाद अनावरण कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोग यहां वहां होने लगे लेकिन अनावरण के बाद फोटोशेसन के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य भी खडे हो गये जिसके बाद राष्ट्रीय मंत्री ने उन्हें आयोजन से दूर रहने को कहा इस बीच माहौल तनावपूर्ण होते देख जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मंत्री को मंच की ओर ले गये और मंच के सामने दर्शक दीर्घा में बैठे कार्यकर्ताओं से भी राष्ट्रीय मंत्री ने गद्दारों को बाहर करने की बात कही जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मंत्री ने मंच से ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुये कहा कि उनकी सरकार उस दौरान एक वोट से गिरी थी उन्होंने सरकार बचाने के लिये किसी तरह के हथकण्डे नहीं अपनाये इसके बाद उन्होंने पिछले जिला पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा के छह सदस्यों के बावजूद वोटिंग में भाजपा सदस्यों की गद्दारी के चलते अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं बना पाने की बात कही। हालांकि इस दौरान वह कार्यकर्ता मंच से काफी दूर किनारे की ओर बैठे नजर आये।