मुख्य सचिव करेंगे स्वास्थ्य विभाग में तबादले की जांच, मुख्यमंत्री योगी ने गठित की कमेटी

in #bijnor2 years ago

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर मची हलचल के बाद जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों की जांच के लिए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी को तबादलों को लेकर मिली शिकायतों की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। पाठक ने उनसे मामले में जवाब भी तलब किया था। पाठक का पत्र वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को बातचीत के लिए बुलाया था।सूत्रों के मुताबिक पाठक ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव पर तबादलों में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। मामला बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और गन्ना एवं आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी को भी सदस्य बनाया है।