सामने आया उड़ने वाले होटल का डिजाइन, बिना लैंड किए महीनों तक भरेगा उड़ान! जिम-मॉल की भी व्यवस्था

in #bijnor2 years ago

जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे इंसान ऐसी चीजों का आविष्कार करता जा रहा है जो आगे चलकर भविष्य का चेहरा बदलने में कामयाब हो जाएंगे. कभी इंसान ने सिर्फ ख्वाहिश की होगी कि वो ऐसी मशीन बनाए जिससे हवा में उड़ा जा सके. प्लेन का आविष्कार कर उसने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर लिया होगा.
मगर अब इंसान उड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रहा है. जल्द ही हमारे सामने एक ऐसा होटल (Nuclear-Powered Sky Hotel) होगा जो हवा में उड़ेगा. ये उड़ने वाला होटल (Flying hotel) एक तरह का प्लेन होगा मगर वो कभी जमीन पर नहीं उतरेगा.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो (Flying hotel plane concept video) जारी कर सभी को हैरान कर दिया है. कॉन्सेप्ट वीडियो सिर्फ एक आइडिया होता है जिसमें ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर किसी चीज को पेश किया जाता है जिससे अंदाजा लग सके कि अगर उस वस्तु को बनाया जाएगा तो वो कैसी लगेगीन्यूक्लियल रिएक्टर से चलेगा प्लेन
वीडियो के अनुसार ये होटल असल में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काय क्रूज (AI powered Sky Cruise) होगा जिसमें 20 इंजन होंगे और वो सभी न्यूक्लियल फ्यूजन (Flying hotel with nuclear fusion) की मदद से चलेंगे. ये प्लेन इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कभी जमीन पर लैंड नहीं करेगा. यानी महीनों तक ये प्लेन हवा में ही उड़ता रहेगा. इस प्लेन में 5000 यात्री या मेहमानों के रहने की सुविधा होगी. आम एयरलाइन कंपनी के विमान यात्रियों को इस प्लेन तक लाएंगे और उड़ते हुए ही वो इसमें प्रवेश करेंगे. इसके अलावा प्लेन का रिपेयरिंग से जुड़ा काम भी हवा में ही होगा. इस प्लेन को ट्रांसपोर्ट की दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है.Screenshot_20220701_170415.jpg