राजकीय हाथी तुंगा मादा की लम्बी बिमारी के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

in #forrest2 years ago

लखीमपुर खीरी। Screenshot_2022-08-31-21-53-50-77.jpgदुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के अर्न्तगत सलूकापुर चौकी पर तैनात राजकीय हाथी तुंगा मादा की लम्बी बिमारी के चलते इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गयी। हाथी की मृत्यु होने के उपरान्त 03 सदसीय पशुचिकित्सको के पैनल, जिसमें डा० इस्लामुद्दीन, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पलिया-खीरी, डा० राहुल, पशुचिकित्सक, वाइल्ड लाइफ, एस०ओ०एस०, मथुरा तथा डॉ० दयाशंकर, पशुचिकित्सक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया – खीरी द्वारा मृत मादा हाथी के शव का पोस्टमार्टम राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुरूप किया गया।
मृत हाथी के पोस्टमार्टम के दौरान पी०के० पाण्डेय उप निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी प्रदीप कुमार वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां विश्व प्रकृति निधि, भारत, अनिल नायर, डब्ल्यू०टी०आई०. इण्डिया, सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी दक्षिण सोनारीपुर एवं इरशाद अली, महावत एवं अन्य कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे। शव विच्छेदन के समयवीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गयी। मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु मृत हाथी का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया, जिसे परीक्षण हेतु भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर बरेली भेजा जायेगा। पोस्टमार्टम के उपरान्त मृत हाथी के शव को पंचनामा भर कर दफना दिया गया।