तहरीर देने गए पीड़ित को ही कोतवाली में घंटों बिठाया कर दिया चालान

in #police2 years ago

कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला के न्याय विधान में वादी, प्रतिवादी एक समान।
IMG-20220823-WA0016.jpg
तहरीर देने गए पीड़ित को ही कोतवाली में घंटों बिठाया कर दिया चालान

लखीमपुर खीरी
सावधान यदि आप के साथ किसी ने मारपीट या कोई भी अत्याचार किया है और भूलकर अगर आपने गोला कोतवाली मे तहरीर दी तो आपको न्याय ना मिलकर उल्टा आप पर ही गोला कोतवाली पुलिस के द्वारा किया जा सकता है मानसिक व शारीरिक शोषण। ऐसा ही एक मामला गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश में आया है वादी और प्रतिवादी के साथ गोला कोतवाल द्वारा एक समान सलूक करते हुए देखा गया। दरअसल गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कुमारन टोला निवासी वरुण त्रिवेदी ने स्वयं व अपने परिवार पर पड़ोस के कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने पर गोला कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन गोला कोतवाल के द्वारा बिना दोनों पक्षों को सुने और उनके आधार को जाने ही वादी और प्रतिवादी को कई घंटे कोतवाली में बिठाने के बाद दोनों का एक समान चालान कर दिया। इस बाबत जब गोला कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब पहले दिन ही दोनों पक्षों का समझौता करा दिया गया था तो फिर से पीड़ित वरुण को अपनी तरफ से तहरीर देने की क्या जरूरत थी। वही इस बाबत पीड़ित वरुण का कहना है कि जब पहली बार बिना मेरी सुने ही मुझ पर पुलिस द्वारा दबाव बनवाकर समझौता करवा दिया गया जिसके कारण मुझे अगले दिन फिर से तहरीर देनी पड़ी।
सूत्रों की माने तो पीड़ित वरुण ने जिस पक्ष के खिलाफ तहरीर दी उसका पूर्व मे भी आसपास मे काफी विवाद रहा है और कोतवाली मे कई मुकदमे भी दर्ज हैं। वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि पीड़ित वरुण के पिता एक कॉलेज में शिक्षक हैं और पीड़ित वरुण का अभी तक किसी से कोई भी विवाद नहीं रहा।