हैदराबाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए किया गिरफ्तार।

in #wortheum2 years ago

हैदराबाद पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए किया गिरफ्तार।

लखीमपुर खीरी।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत तीन अभियुक्त को अलग अलग भट्टी पर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्टी के साथ मौके पर गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई

पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के पर्यवेक्षण में थाना हैदराबाद प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 3 अक्टूबर को चलाए गए अपराध रोकथाम अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं विक्री रोकथाम अभियान के अन्तर्गत तीन अभियुक्त छात्र पाल पुत्र सूरज प्रसाद निवासी शहाबुद्दीन पुर थाना हैदराबाद,पतिराखन पुत्र हजारी लाल निवासी ग्राम शहाबुद्दीन पुर थाना हैदराबाद , सर्वेश कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी शहाबुद्दीन पुर थाना हैदराबाद को अलग अलग भट्टी पर अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण करते समय रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज के पिछे नाले पर बहद ग्राम शहाबुद्दीन पुर से तीन अलग अलग पिपियो में 10,10 लीटर कुल 30 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्टी के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा करीब 700 किलो ग्राम बरामद लहन को भी मौके पर नष्ट कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह , हेड कांस्टेबल राम सिंह हमराही रवि खुराना, विपिन कुमार, तरुण कुमार ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।