वन विभाग द्वारा जंगली सूअर का शिकार का प्रयास करते युवक गिरफ्तार, 6 फरार।

in #wortheum2 years ago

सम्पूर्णानगर वन विभाग द्वारा जंगली सूअर का शिकार का प्रयास करते युवक गिरफ्तार,6 फरार।

लखीमपुर खीरी।IMG-20220827-WA0041.jpg

वन रेंजर्स शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के द्वारा गस्त के दौरान फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी एंव प्रभागीय वनाधिकारी सुन्दरेश उत्तर खीरी वन प्रभाग / बफर जोन दुधवा टइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24.08.2022 को सायंकाल समय लगभग 5:30 बजे कबीरगंज बीट के आरक्षित वन क्षेत्र नहरौसा वन ब्लाक में गस्त के दौरान खाबड़ लगाकर वन्य जीव जंगली सुअर के शिकार करने का प्रयास करते समय मौके पर अभियुक्त विमल चन्द्र पुत्र नन्हकाई निवासी सिंगाही खुर्द थाना सम्पुर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया शेष छः अभियुक्त सावन पुत्र अमर पाल, सरजीत पुत्र अमर पाल, संजय पुत्र पूरन, कन्हैया पुत्र चमनलाल, रामू पुत्र चमनलाल, विनोद पुत्र चमनलाल समस्त निवासीगण सिंगाही खुर्द थाना सम्पुर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी मौके से भागने मे सफल हो गये। मौके पर एक अदद वन्य जीवों के शिकर हेतु लागायी गयी खाबड़ एक अदद कुल्हाड़ी व दो मोटर साइकिलें बरामद की गयी। पकड़े गये अभियुक्त विमल चन्द्र पुत्र नन्हकाई निवासी सिंगाही खुर्द थाना सम्पुर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम - 1972 की धारा- 9, 27, 51 (1) व भारतीय वन अधिनियम - 1927 की धारा- 26, 41/42 के तहत रेंज केस इजरा कर मा० न्यायालय लखीमपुर खीरी के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में दिनॉक 25.08.2022 को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली वन विभाग टीम में रमेश बाबू वन दरोगा अशोक कुमार वन रक्षक शमशेर सिंह वन रक्षक सम्पूर्णानगर वन विभाग रेंज का समस्त स्टाफ शामिल रहा।