अमृत सरोवर के तहत कोटवारा स्थित तालाब का किया जा रहा कायाकल्प।

in #wortheum2 years ago

अमृत सरोवर के तहत कोटवारा स्थित तालाब का किया जा रहा कायाकल्प।IMG-20220820-WA0013.jpg

लखीमपुर खीरी

गोला उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गांव क्षेत्रों में तालाबों का कायाकल्प किया जा रहा है। वही तालाबों को अतिक्रमण विहीन कर अतिशीघ्र उन पर अमृत सरोवर के तहत निर्माण कार्य कर सुंदरीकरण करने का आदेश जारी किया गया था।

गोला ब्लाक कुंभी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवारा में अमृत सरोवर के तहत तालाब का कायाकल्प किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सुशील वर्मा ने बताया कि कोटवारा स्थित एक तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसके चलते तलाव के चारों तरफ कटीले तार, बैठने हेतु कुर्सियां,रंग रोगन,मुख्य गेट,तालाब की पैकरियो,खम्भा आदि का लगाने का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। 15 अगस्त के दौरान आजादी महोत्सव के चलते स्कूली बच्चों के द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। और रैली निकालकर अमन व शांति का पैगाम भी दिया गया था। जिसके चलते अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का अतिशीघ्र ही कायाकल्प कर ग्रामीणों के लिए खोल दिया जाएगा। जिसका उद्घाटन अति शीघ्र ही किया जाएगा।