अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाएं- मुनि मोहजीत

in #barmer2 years ago

बालोतरा . व्यक्ति का निर्माण समाज से ही होता है । इस पर सदैव अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाएं। इसके लिए सतत प्रयास करें। मुनि मोहजीत कुमार ने रविवार को नगर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि तुलसी , महाप्रज्ञ के जीवन से हम खूब सीख सकते हैं।

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति ललित के पंवार ने कहा कि जीवन में धर्म का खूब महत्व है। हम छोटे छोटे कार्यों से समाज , राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि यह समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य है। कार्यक्रम संयोजन जैन महामंडल संगठना अध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने भी विचार व्यक्त किए।

तेयुप मंत्री नवीन सालेचा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, मंत्री महेंद्र वैद,सहमंत्री मोहनलाल बाफना, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला संकलेचा आदि मौजूद थे।