दिल्ली : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में दो NSUI कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़े

in #delhi2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM, PUBLISHED BY: HEENA MANSURI, 16TH JUN 2022 12:28 AM IST

Rahul-Gandhi-2-380x214 (1).jpg

‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का विरोध जताने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के दो कार्यकर्ता बुधवार को दिल्ली में पानी की एक टंकी पर चढ़ गए।

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता ने बताया कि दोनों कलावती अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी के ऊपर करीब छह-सात घंटे तक चढ़े रहे।

दोनों की पहचान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़ और दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र नीरज राय के रूप में हुई है।

घटना को लेकर फिलहाल पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नीतीश गौड़ ने कहा, “वे शाम करीब चार बजे पानी की टंकी पर चढ़े और वहां कई घंटों तक रुके रहे। जब एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने उन्हें मना लिया तो वे नीचे आ गए।”

गौड़ के मुताबिक, “उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वे अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। एक परीक्षा भी तीन घंटे में खत्म हो जाती है, ईडी राहुल गांधी से कैसी पूछताछ कर रही है।”

बुधवार को राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए।

Sort:  

Good

Ty😄

कमेंट को भी लाइक करे उससे भी पावर मिलती है

Kiya h

Ok