मई की इस तारीख को लोक अदालत में निपटाये जायेगे मामले

in #up2 years ago

औरैया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार के निर्देशन में ग्राम पंचायत हजरतपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बारे में जहाँ शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वही कोविड-19 के चौथी लहर के प्रभावी होने पर बचाव के प्रति भी जागरुक किया गया |इस अवसर पर लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ पीएलवी देवा नंद दीक्षित ने प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में अवगत कराया साथ ही 14 मई को जनपद न्यायालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जमानतीय धाराओं दीवानी ,विधुत, मोटर चालानी एंव पारवारिक विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने को प्रेरित किया। इसIMG_20220417_163727.jpg अवसर पर बिधूना औरैया में भी पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर रविन्द्र राजपूत वेद प्रकाश वर्मा आदि पीएलवी के द्वारा शिविर आयोजित कर लोगों को कानूनी अधिकारों और शासन की योजनाओं की जानकारियां दी गयीं |इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलायें मौजूद थे |