औरैया में तालाब की खुदाई में निकली सूर्य भगवान की प्रतिमा

in #up2 years ago

औरैया। जिले के IMG_20220605_115940.jpgसेहुद में तालाब की खुदाई के दौरान एक खंडित मूर्ति निकली। काम कर रहे मजदूरों ने मूर्ति को टीले पर रखा और खुदाई बंद कर दी। जब इस मूर्ति की फोटो पुरातत्व विभाग लखनऊ भेजकर पता लगाया गया तो यह मूर्ति सूर्य भगवान की बताई गई। जो कि दसवीं शताब्दी की है। इतिहास के मूर्ति पर नागरी लिपि से कुछ लिखा भी है। इतिहास के जानकार बताते हैं कि प्रतिहार वंश के समय कई सूर्य मंदिरो की स्थापना हुई थी। फिलहाल गांव में खुदाई बन्द है। जिला प्रशासन को सूचना देकर मूर्ति को टीले पर रख दिया गया है। सेहुद काफी प्राचीन गांव है। यहां राजा जयचंद के समय कन्नौज के समय के सुरंग के भी अवशेस मिलते है। खुदाई में पहले भी मूर्तियां और डेढ़ क्विंटल का नादिया मिल चुका है। गांव में तालाब की खुदाई चल रही थी। तभी एक मूर्ति मिली जो खंडित थी। खुदाई में मूर्ति मिलने पर मजदूरों ने प्रधान पति स्वदेश राजपूत व पंचायत अधिकारी ब्रजेन्द्र त्रिपाठी को बताया । मूर्ति को टीले पर रखवाकर एसडीएम को सूचना दी गई है। फिलहाल तालाब की खुदाई बन्द कर दी गई है। एसडीएम सदर मनोज कुमार का कहना है कि वह टीम भेजकर जांच कराएंगे और पुरातत्व विभाग को सूचना देगे। पुरातत्व विभाग ने कहा कि प्रतिमा सूर्य भगवान की है।

Sort:  

🙏🙏🙏