आग लगने से मचा हाहाकार कई बीघा गेंहू की फसल हुई खाक

in #wortheum2 years ago (edited)

औरैया। जिले में सिलसिले वार हो रही आग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही। उसी के चलते आज फिर एक किसान के खेतों में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। जिले के थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम अधासी में बम्बा के किनारे खेतों पर खड़ी गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया जिससे आग की चपेट में आकर लगभग 12 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई । सूचना के एक घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित उमेश मिश्रा के खेतों में खड़ी गेंहू की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने शोर मचाया जब तक ग्रामीण एकत्रित हुये तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बताते चलें आग से जल कर किसान उमेश चन्द्र मिश्रा की 5 बीघा, बृजेश कुमार मिश्रा की 1 बीघा , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी की 3 बीघा, राम बाबू मिश्रा की 3 बीघा फसल जलकर राख हो गयी । आग की लपटों से आस पास के किसानों की भी फसल बुरी तरह झुलस गई है। आग लगने का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैंIMG-20220418-WA0041.jpg। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद दिलाये जाने की गुहार लगाई है ।