04 घंटे के अन्दर अज्ञात शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार

in #maholi2 years ago

04 घंटे के अन्दर अज्ञात शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार
maholi p.jpg

ब्यूरो , सीतापुर

जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। और ग्राम अढ़ौरी में सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला (52 वर्षीय) का शव मिलने की सूचना पर महोली पुलिस द्वारा तत्काल मौक पर पहुंचकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। परिणामतः मृतका की पहचान रामश्री पत्नी राम औतार निवासी विकास नगर खूबपुर थाना रामकोट सीतापुर के रूप में हुई। और वही मृतका के पुत्र द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 03.05.2022 को अभियोग अन्तर्गत धारा 302/201 भा.द.वि व 3(2)V SC/ST Act पंजीकृत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। तथा गठित थाना महोली प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला , उ0नि0 विजय मिश्रा , हे0का0 श्री चन्द्रशेखर यादव , का0 संजीव लोधी , म0का0 मोनिका चौधरी आदि व स्वॉट/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सतेन्द्र विक्रम सिंह , हे0का0 गुरपाल सिंह , का0 रवि वर्मा , का0 उमेश मिश्रा , का0 आनन्द कुमार आदि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार घंटे के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त सोनू शुक्ला उर्फ श्यामजी शुक्ला पुत्र उमाकांत शुक्ला निवासी दूल्हामऊ थाना महोली सीतापुर सहित सभी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। और गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मृतका का दुपट्टा, आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ है। तथा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों का चालान माo न्यायालय किया गया है। और उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों से की गयी अब तक की पूछताछ तथा अन्य उपलब्ध वैज्ञानिक/तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह सत्यापित हुआ है कि मृतका एवं मुख्य अभियुक्त सोनू शुक्ला के मध्य प्रेम-सम्बन्ध चल रहा था इसी दौरान सोनू उपरोक्त का अपने निकट की महिला रिश्तेदार से प्रेम-सम्बन्ध हो जाने के कारण वह मृतका को अपने से दूर रखना चाह रहा था। कई बार सोनू ने मृतका को अपने घर आने से मना किया । किन्तु वह उसकी बात न मान कर अभियुक्त के बदले हुए (नए पते) पर प्रायः पहुंचकर । वाद-विवाद करती रहती थी। दिनांक 02.05.2022 को भी सायं मृतका अभियुक्त सोनू के महोली स्थित किराए के आवास पर पहुंच गयी । जहाँ दोनों के मध्य वाद-विवाद होने लगा। तत्पश्चात अभियुक्त सोनू ने अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। और वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा नगद पुरस्कार की घोषणा भी की गयी है। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पूर्व में इनके द्वारा कारित किए गए अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।