अद्भुत रेत से बनी छठ मईया की हुई पूजा अर्चना....

in #dharm2 years ago

IMG-20221030-WA0018.jpg

गोरखपुर। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' के अवसर पर तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मईया से सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए सभी व्रतियों ने छठी मैया के साथ सभी आराध्यो की पूजा अर्चना की व की ढलती सूर्य को अर्घ दीl
छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर हमेशा जीवन बहाल रखें ,आज इस छठ पूजन के अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता जी उर्फ प्रकाश बाबू ने शानदार रंगोली, शानदार रेत की छठ मैया का प्रतिमा बनाया वह अपने भक्ति में संगीत से सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर पूर्वांचल संस्कृतिक प्रतिष्ठान, मां अकलेश शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के सहयोगी जन व क्षेत्रीय जन भारी संख्या में उपस्थित थे जिसमें सर्व श्री ख्यातिलब्ध समाजसेवी दुर्गा प्रसाद, इंजी. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट इंजी. रंजीत कुमार, इंजी. संजीत कुमार , समाजसेवी मंजीत कुमार, इंजी.अनुभव कुमार, इंजी. प्रखर कुमार , इंजी दिव्यांश श्रीवास्तव मानित बाबू मांग मांगरिश बाबू, डॉ किरण ,अर्चना डॉ विभा, स्मिता, निवेदिता ,अमिता,मनीषा, शिखर बाबू, भावना न्यासी ,मनीष कुमार, अरविंद कुमार ,संतोष कुमार आनंद कुमार, अवनीश चंद श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, रिंकू सिंह, अरविंद जयसवाल, डॉ. श्री प्रकाश, रवि प्रकाश सहित भारी संख्या हर वर्ग हर हर तबके के लोग उपस्थित थे।