संचारी रोग नियंत्रण के लिए विश्वनाथपुर में चला सफाई अभियान

in #news2 years ago

, गोरखपुर।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुपालन में ग्राम पंचायत विश्वनाथपुर के मुसहर बस्ती में रोस्टर लगाकर 15 सफाई कर्मियों द्वारा गांव के मेन रोड, नाली, गांव में हुए जल जमाव वाले स्थानों का साफ सफाई किया गया।
इस अवसर पर लोगो को साफ सफाई व बीमारियों से बचने का उपाय भी बताया गया।
दस्तक अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पूरे मुसहर बस्ती में घूम घूम कर टोली के माध्यम से लोगो को अगाह किया गया कि चूहा, मच्छर और छछुंदर घर के अन्दर न आने दें। लोगो को जल जनित बीमारियों से बचने का उपाय भी बताया गया। उक्त अवसर पर यूनिसेफ के आलोक कुमार, ओडीएफ टीम लीडर भुल्लन पासवान, ग्राम प्रधान विष्णु मौर्या, सचिव धीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार मौर्य, दिनेश प्रसाद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सावित्री देवी, आशा आशा देवी व एएनएम संगीता देवी के साथ गांव के लोग भी मौजूद रहे।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead